जाने-माने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत गंभीर

मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण अपनी पत्नी के साथ (फाइल फोटो)

पुणे:

पुणे के एक अस्पताल में भर्ती जाने-माने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत गंभीर है। उन्हें यहां कल भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 94 वर्षीय लक्ष्मण को पेशाब संबंधी संक्रमण के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराया गया था।

लक्ष्मण के एक करीबी पारिवारिक सदस्य ने बताया कि उनकी कल डायलिसिस हुई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एहतियाती उपाय के तौर पर चिकित्सकों ने उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया है।

चिकित्सकों ने बताया कि अनेक अंगों के काम करने में विफल रहने के बाद लक्ष्मण को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

अस्पताल सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'लक्ष्मण गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के साथ विभिन्न अंगों के काम करने में विफल रहने पर भर्ती कराया गया था। हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।' उन्होंने बताया कि लक्ष्मण की कल डायलिसिस हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल सूत्रों ने बताया, 'लक्ष्मण को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं हैं। पहले भी वह गुर्दा संबंधी समस्या और फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित रहे हैं।' लक्ष्मण को 2010 में मस्तिष्काघात का सामना करना पड़ा था।

लक्ष्मण को 'कॉमन मैन' नामक शानदार कार्टून चरित्र गढ़ने का श्रेय जाता है।