यह ख़बर 16 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के घाटों पर वाई-फाई की फ्री सेवा

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब विकास की गति तेजी पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में टेलीफोन विभाग ने गंगा के दशाश्वमेघ घाट और शीतला घाट को वाई फाई से जोड़ दिया है। अभी इसका औपचारिक तौर पर शुभारम्भ नहीं हुवा है, लेकिन टेस्ट सिग्नल शुरू हो गया है।

इसमें आप जब घाट पर पहुंचेंगे तो बीएसएनएल की तरफ से आपके मोबाईल पर एक मैसेज आएगा की वेलकम टू वाई फाई नेटवर्क। इसके बाद एक और मैसेज आएगा जिसमें आपका मोबाईल नम्बर नाम और ई-मेल आईडी पूछेगा। ये बताने पर आप को पासवर्ड मिलेगा फिर आप नेट से जुड़ जाएंगे। अभी शुरू के एक महीने तक 24 घण्टे में 30 मिनट फ्री सेवा है, उसके बाद चार्ज लगेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसएनएल प्री पेड कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराएगा। घाट पर वाई-फाई की सुविधा से लोग बेहद खुश है। कई छात्र और यात्री इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अब वो घाट पर घूमने के साथ साथ इन्टरनेट से अपने घर परिवार और दोस्तों से भी जुड़े रह रहे हैं।  फौरन यहां से अपनी तस्वीरें भी भेज रहे हैं और काम भी कर रहे हैं।