IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल लॉन्च करेंगे राजनीतिक पार्टी, क्या होगा नाम पूछने पर कही यह बात

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी (Political Party) लॉन्च करने जा रहे हैं.

IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल लॉन्च करेंगे राजनीतिक पार्टी, क्या होगा नाम पूछने पर कही यह बात

पूर्व IAS अफसर शाह फैसल (Shah Faesal) नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे.

खास बातें

  • पूर्व नौकरशाह शाह फैसल शुरू करेंगे राजनीतिक पार्टी
  • पार्टी पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग में किया है आवेदन
  • बीते जनवरी में शाह फैसल ने नौकरी से दिया था इस्तीफा
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी (Political Party) लॉन्च करने जा रहे हैं. NDTV के कार्यक्रम 'रियलिटी चेक' में उन्होंने यह बात कही. पूर्व कश्मीरी नौकरशाह शाह फैसल (Ex-IAS Officer Shah Faesal) ने कहा कि पार्टी के पंजीकरण के लिए उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) को आवेदन कर रखा है. 35 वर्षीय शाह फैसल ने कहा, 'मैं चुनाव में भाग लेना चाहता हूं. हम किसी मौजूदा राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: IAS की नौकरी से शाह फैसल के इस्तीफे पर मचा घमासान, चिदंबरम ने मोदी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

पिछले महीने ही आईएएस की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने कहा, मैं NDTV के स्टूडियो से यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं खुद अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने जा रहा हूं.' पार्टी का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'नाम के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी की जरूरत होती है. मैंने वहां अपना प्रस्ताव जमा करवा दिया है. इसलिए मुझे नाम की घोषणा करने के लिए कुछ और वक्त चाहिए. 

यह भी पढ़ें: IAS टॉपर शाह फैसल ने दिया इस्तीफा, इस राजनैतिक पार्टी में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि बीते जनवरी महीने में IAS अफसर शाह फैसल (Shah Faesal) ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. शाह फैसल (IAS officer Shah Faesal) ने सिविल सेवा परीक्षा (2010) में टॉप किया था और वे जम्मू-कश्मीर से थे. शाह फैसल (Shah Faesal) ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के एक दिन बाद शाह फैसल ने कहा था कि उनका अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि कश्मीर के लोग, खासकर नौजवान उनसे क्या चाहते हैं. शाह फैसल ने कहा कि सरकारी सेवा छोड़ने के लिए उन्हें आलोचना और सराहना दोनों मिली है और उन्हें इसकी 'पूरी उम्मीद भी थी.'

यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने शाह फैसल के इस्तीफे पर किया Tweet, 2019 के लोकसभा चुनाव तक रुक जाते तो...

शाह फैसल के इस्तीफे के बाद सियासी घमासान भी शुरू हुआ था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने गुरुवार को इस मुद्दे पर मोदी सरकार(Narendra Modi Government) पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि शाह फैसल का इस्तीफा देना भाजपा सरकार के लिए कलंक है. चिदंबरम ने कहा कि इस कदम से ‘‘दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''अपने सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि प्रथम कश्मीरी आईएएस टॉपर रहे फैसल ने जो कुछ भी कहा है, वह  सरकार को दोषी ठहराता है.

यह भी पढ़ें: IAS टॉपर शाह फैसल ने इस्तीफे के एक दिन बाद लोगों से की यह अपील...

 

 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि दुखद है, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी (अब इस्तीफा दे चुके) शाह फैसल को सलाम करता हूं. उनके बयान का हर शब्द सच है और भाजपा सरकार को दोषी ठहराने वाला है. दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''फैसल ने सिविल सेवा अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने बुधवार को अपने फैसले की वजह "कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं" को बताया था और साथ ही कहा था कि कश्मीरी लोगों तक पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों में ‘‘ईमानदारी की कमी है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: आईएएस की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र शाह फैसल

अन्य खबरें