हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा, ऑयल मिल में धमाके में 15 लोग घायल

हरियाणा के हिसार में एक ऑयल मिल में अचानक धमाके के बाद भीषण आग लग गई. आग में 15 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए.

हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा, ऑयल मिल में धमाके में 15 लोग घायल

हिसार:

हरियाणा के हिसार में एक ऑयल मिल में अचानक धमाके के बाद भीषण आग लग गई. आग में 15 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बॉयलर में रिसाव होने के बाद ऑयल टैंक में विस्फोट हो गया. दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी के रायबरेली में NTPC प्लांट में भीषण हादसा

विस्फोट का असर इतना अधिक था कि मिल की दीवारें और छत धाराशायी गए और यह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. हिसार जिले की पुलिस प्रमुख मनीषा चौधरी ने घटनास्थल और अस्पतालों का दौरा करके स्थिति की जानकारी ली.

VIDEO : रायबरेली में पावर प्लांट में धमाका
हाल ही में यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट के बॉयलर में हुए विस्फोट से 33 लोगों की मौत हो गई थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com