पटना के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में विस्फोट, 3 बच्चे घायल

पटना के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में विस्फोट, 3 बच्चे घायल

पटना के स्कूल में हुए विस्फोट को पुलिस ने पटाखे से होने वाला विस्फोट बताया है

बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल में कम क्षमता वाले एक बम विस्फोट होने से तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. पुलिस इसे उच्च शक्ति वाले पटाखे में विस्फोट बता रही है. पुलिस ने बम विस्फोट होने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि स्कूल में शक्तिशाली पटाखा विस्फोट होने के कारण तीन बच्चे घायल हुए हैं।.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा स्थित उर्दू कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में हुए विस्फोट की चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए. 

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया, "पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद स्पष्ट है कि यह बम विस्फोट नहीं, बल्कि पटाखा विस्फोट है. घायल तीनों बच्चों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है." 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com