फरीदाबाद:
हरियाणा के फरीदाबाद में अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायल दी कि पिछले दिनों पर्वतिया कॉलोनी निवासी एक शख्स ने सोते वक्त अस्त-व्यस्त कपड़ों में बिस्तर पर उसके साथ मोबाइल वीडियो द्वारा करीब 72 मिनट की वीडियो क्लीप बनाई। इसके बाद वीडियो क्लिप को हटाने की बात कहकर उस शख्स ने अपने दो साथियों के साथ उसके साथ दो बार बलात्कार किया। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त सभी आरोपी बार-बार सीडी को केबिल पर चलाने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करते रहे हैं और किसी को बताने पर उसे व उसके लड़के को जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अश्लील क्लिप, एमएमएस, बलात्कार, रेप, फरीदाबाद रेप कांड