फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जिन्‍ना नहीं, बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू-सरदार पटेल जिम्‍मेदार

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल पर भारत के ‘विभाजन’ का आरोप लगाया.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जिन्‍ना नहीं, बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू-सरदार पटेल जिम्‍मेदार

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की फाइल फोटो

खास बातें

  • मोहम्मद अली जिन्ना को विभाजन के आरोप से मुक्त किया है
  • हमारे पास उस आयोग के रिकॉर्ड हैं: फारूक अब्दुल्ला
  • नेकां प्रमुख को फिर से उपमहाद्वीप का इतिहास पढ़ना चाहिए: जितेंद्र सिंह
जम्‍मू :

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल पर भारत के ‘विभाजन’ का आरोप लगाया.

कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देने वाले फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को विभाजन के आरोप से मुक्त किया. उन्होंने कहा, “ हमारे पास उस आयोग के रिकॉर्ड हैं जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि हम भारत का विभाजन नहीं करेंगे और मुस्लिमों और सिख जैसे अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व की व्यवस्था होगी.” 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ जिन्ना इस पर सहमत हो गए थे लेकिन नेहरू, आजाद और पटेल ने यह बात नहीं स्वीकारी. इसके बाद ही जिन्ना के द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की गई.” इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेकां प्रमुख को फिर से उपमहाद्वीप का इतिहास पढ़ना चाहिए.

फारुख अब्दुल्ला ने बीजेपी और आरएसएस को दी नसीहत, धार्मिक आधारों पर देश को बांटना घातक

इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी और गोलाबारी तब तक जारी रहेगी जब तक कि दोनों देश शांति के बारे में सोचना शुरू नहीं करते. वह नियंत्रण रेखा पर राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा असैन्य नागरिकों तथा स्कूलों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

VIDEO: कश्मीर मसले पर फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विवाद

नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि वे (दोनों देश) शांति के बारे में नहीं सोचेंगे तो गोलीबारी नहीं रुकेगी.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com