
लोक सभा सदस्य और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का जन्मदिन सोमवार को नजरबंदी में बीता. वह सोमवार को 82 साल के हो गए. उन्हें लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत अपने घर में नजरबंद रखा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन लोगों में थीं जिन्होंने सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की बधाई. यह आपके लिए मुश्किल भरा समय है. हम आपके साथ हैं. कृपया सकारात्मक रहें. हम आपके अच्छे सेहत की कामना करते हैं.''
यह भी पढ़ें
'भीगी पलकें' फिल्म से हुई थी शुरू Smita Patil और Raj Babbar की लव स्टोरी, पढ़ें दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी
'ऊंची इमारतों से मकां मेरा घिर गया, कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए', जावेद अख्तर के बर्थडे पर बेहतरीन शायरी
सुहाना खान ने कजन आलिया छिबा को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया ग्लैमरस Video
अब्दुल्ला को उनकी पत्नी मोली और बेटी साफिया ने भी सोमवार को जन्मदिन की बधाई दी. इन दोनों को सोमवार को अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत दी गई थी. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म करने के बाद से कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)