स्कूल से देर से लौटी बेटी को पिता ने मौत के घाट उतारा

स्कूल से देर से लौटी बेटी को पिता ने मौत के घाट उतारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़:

पंजाब के रोपड़ जिले में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के स्कूल से देर से लौटने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला शुक्रवार शाम का है, जब पीड़िता महक दीप कौर के पिता ने उस पर दरांती से हमला किया। उसे चमकौर साहिब शहर के अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद पीड़िता को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भेजा गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी देस राज ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर दूर पिता ने रोपड़ जिला के चमकौर साहिब पुलिस थाने में खुद को समर्पित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, 11वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद अपने दोस्त के साथ चली गई और इसके बाद वह अपने अंकल के घर चली गई। छात्रा के पिता उसे लेने आए और वह उसके देर से घर आने के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। इस पर उन्होंने गेग्गन गांव के चमकौर साहिब के रास्ते में ही अपनी बेटी पर हमला कर दिया।

पिता के खिलाफ शुरुआत में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, बाद में जब पीड़िता का निधन हो गया तो उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)