विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2011

FDI : ममता के विरोध के बाद सरकार का यू-टर्न

New Delhi: रिटेल क्षेत्र में एफडीआई पर ममता के विरोध के बाद सरकार ने यू−टर्न ले लिया है। प्रणब से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि सरकार ने एफडीआई पर फैसला टाल दिया है जिस पर कल तक प्रधानमंत्री कभी ना हिलने की बात कह रहे थे। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि केन्द्र सरकार ने रिटेल में एफडीआई के फैसले को फिलहाल लागू न करने का फैसला किया है। ममता बनर्जी के मुताबिक उन्हें यह जानकारी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने फोन पर दी हालांकि सरकार ने ममता के इस बयान के बाद चुप्पी साध ली है लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि सबसे बात करके ही फैसला होगा। ममता के इस ऐलान ने केंद्र सरकार को मुश्किल में डाल दिया है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री ने कहा था कि रिटेल में एफडीआई का फैसला न तो वापस होगा और न ही रोका जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफडीआई, ममता बनर्जी, यू-टर्न