नई दिल्ली:
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मामले पर जारी गतिरोध के खत्म होने के बाद इस कदम का विरोध करने वाली संप्रग सरकार की प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को इस अहम मुद्दे पर बिना पर्याप्त चर्चा के जल्दबाजी में फैसला लेने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सरकार को चेतावनी दी। तृणमूल कांग्रेस नेता और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, इस विधेयक को फिर से लाने के संबंध में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। यह एक अहम मुद्दा है और इस पर चर्चा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि पर्याप्त चर्चा की गई होती तो इस समस्या को टाला जा सकता था। त्रिवेदी ने कहा, मैं समझता हूं कि इसमें कोई नुकसान नहीं है। मैं निजी रूप से मानता हूं कि यह सभी स्तरों पर प्रभावी संप्रेषण की कमी के कारण हुआ। रेल मंत्री ने कहा कि आधी से अधिक समस्या प्रभावी संवाद में कमी के कारण शुरू होती है। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के फैसले को निलंबित करने के लिये रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री को बधाई दी।