यह ख़बर 16 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनआरएचएम घोटाले ने ली पांचवीं जान

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में काम कर रहे एक और शख्स की मौत हो गई है। 7 फरवरी को गायब हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के क्लर्क की बुधवार शाम को लाश मिली है।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में काम कर रहे एक और शख्स की मौत हो गई है। 7 फरवरी को गायब हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के क्लर्क महेन्द्र शर्मा की बुधवार शाम को लाश मिली है। क्लर्क की लाश लखीमपुर जिले में मिली है।
परिवारवालों ने मांग की है कि पोस्टमार्टम किसी दूसरी टीम से कराई जाए न कि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से। वहीं सीबीआई ने साफ किया है जिस शख्स की मौत हुई है उससे न तो पूछताछ की गई और न ही उसे कभी समन किया गया था। एनआरएचएम घोटाला करीब 50 हजार करोड़ रुपये का है। इससे पहले दो चीफ मेडिकल ऑफिसर की हत्या और एक डिप्टी सीएमओ की लाश लखनऊ जेल में मिली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com