जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में लगी आग
दमकल विभाग द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से कई लोगों की जान और संपत्ति को बचा लिया गया
जम्मू: जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में आग लगने से एक बड़ी झोपड़ी को नुकसान पहुंचा. इस बस्ती में सैकड़ों रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
दमकल एवं आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को हुए हादसे के दौरान विभाग द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से कई लोगों की जान और संपत्ति को बचा लिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में नरवाल बाइपास में झोपड़ी के भीतर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.
VIDEO : आश्रय नहीं षड्यंत्र!
प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने अपने कर्मचारियों और मशीनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया गया. घटना में कई परिवार बच गए लेकिन उनका सामान नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि दर्जनों झोंपड़ियों में आग लगने का खतरा था लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से जान-माल को नुकसान होने से रोक दिया गया.
(इनपुट भाषा से)