टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में परेल स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई.

मुंबई:

मुंबई में परेल स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रभाग रहांगदले ने बताया कि उन्हें सुबह करीब नौ बजे अस्पताल में आग लगने की खबर मिली. फौरन वहां दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया, जिन्होंने थोड़ी ही देर में आग पर काबू कर लिया. अस्पताल के प्रवक्ता ने भी बेसमेंट में आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में किसी मरीज को कुछ नहीं हुआ. आग अस्पताल के तल मंज़िल में दवाओं के स्टॉक के पास लगी थी.

टाटा मेमोरियल के प्रवक्ता ने बताया कि परेल स्थित अस्पताल के मुख्य बिल्डिंग के दवाखाने के स्टोर रूम में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अस्पताल में सारा काम सुचारू तरीके से चल रहे है. घटना की वजह और इससे हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com