साकेत कोर्ट में पटाखों से धमाके के बाद अफरातफरी, दिल्‍ली पुलिस बोली- घबराए नहीं

साकेत कोर्ट में पटाखों से धमाके के बाद अफरातफरी, दिल्‍ली पुलिस बोली- घबराए नहीं

नई दिल्‍ली:

राजधानी की साकेत कोर्ट में आज उस वक्‍त अफरातफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर के बेसमेंट से धमाके की आवाज सुनी गई। धमाके की खबर मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की छह गाडि़यां, दो एंबुलेंस और बम निरोधक दस्‍ते को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि बाद में पता चला कि किसी ने बेसमेंट में दीपावली के पटाखें जला दिए थे, जिस कारण धमाके की आवाज हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस और दमकल विभाग को साकेत कोर्ट में धमाके की आवाज होने की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस टीम और दमकल विभाग की 6 गाडि़यों को मौके पर रवाना कर दिया गया। साथ ही एहतियात के तौर पर दो एंबुलेंस भी मौके पर भेज दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्‍ते को भी मौके पर भेज दिया गया। धमाके की आवाज होने से कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पुलिस को यह सूचना दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि यह पटाखों की आवाज थी। उसे मौके से कुछ पटाखे बरामद हुए हैं। अभी जांच की जा रही है कि यह शरारत किसने की।