जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में जबरदस्त फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह से शुरू हुई गोलाबारी आज भी जारी है, हालांकि पाक गोलाबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में जबरदस्त फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान

खास बातें

  • पाकिस्तान की हरकत का माकूल जवाब दे रही है सेना
  • 24 घंटे में एक जवान और एक पोर्टर शहीद
  • कृष्णा घाटी में लगातार फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
श्रीनगर:

पाकिस्तान की ओर से जम्मू की कृष्णा घाटी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर भारी गोलाबारी की जा रही है. खास बात है कि पाक सेना मोर्टार जैसे बड़े हथियारों से छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा है. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना की इन हरकतों की वजह से एक जवान और पोर्टर शहीद हो गया. गोलाबारी में छह घायल हो गए हैं. सेना के मुताबिक- पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का सेना मजबूती से माकूल जवाब दे रही है. 

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह से शुरू हुई गोलाबारी आज भी जारी है, हालांकि पाक गोलाबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वैसे सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल होने के बाद भी पाक सेना की ओर से इस साल सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हुई है. 2016 में जहां बॉर्डर क्षेत्र में कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया वहीं इस साल सितंबर 2017 तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया.

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर हमले का मास्टरमांइड आतंकी खालिद मारा गया
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com