अरविंद केजरीवाल का उतरा बुखार, 'आप' सरकार की पहली बैठक आज

नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक शाम साढ़े चार बजे होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में सस्ती बिजली, पानी समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी सरकार जनता से किए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करें।

बैठक के बाद पांच बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की वजह से शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद होने वाली कैबिनेट की पहली बैठक टल गई थी, हालांकि अब उनकी तबीयत बेहतर है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "बुखार चला गया है। अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। चुनाव में व्यस्तता की वजह से सुबह की सैर और योग छूट गया था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू कर दिया है। आज कार्यालय में मेरा पहला दिन है। मेरे लिए प्रार्थना करें।"

14 फरवरी को शपथ के दौरान भी उनकी तबीयत खराब थी और केजरीवाल ने बताया था कि वह दवाई लेकर वहां पहुंचे थे।

एक नज़र डालते हैं 'आप' के उन पांच अहम वादों पर जिन पर आज की बैठक में नजर रहेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

-मुफ़्त पानी और आधे दाम पर बिजली
-दिल्ली में फ्री वाई-फ़ाई की सुविधा
-500 नए स्कूल और 20 कॉलेज
-10-15 लाख सीसीटीवी कैमरे
-महिलाओं के लिए एक लाख टॉयलेट