ओडिशा के कोरापुट जिले में मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए

मारे गए नक्सलियों में तीन महिला माओवादी भी शामिल, विशेष अभियान समूह और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

ओडिशा के कोरापुट जिले में मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए

ओडिशा में मारे गए माओवादियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया.

नई दिल्ली:

ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम पांच माओवादी मारे गए.

पुलिस के अनुसार पादुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों में यह मुठभेड़ हुई. विशेष अभियान समूह (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (डीवीएफ) इलाके में तलाश अभियान में जुटे थे इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई.    

एक अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने एसओजी और डीवीएफ कर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसका सुरक्षा कर्मियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. एडीजीपी (अभियान) आरपी कोचे ने कहा, ‘मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों में तीन महिलाएं हैं.' अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 15 माओवादियों के जंगलों में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था.

hk64t09k
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरापुट के एसपी के.वी सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने मौके से पांच बंदूकें भी बरामद की हैं.
(इनपुट भाषा से भी)