महाराष्ट्र : सड़क दुर्घटना में 5 महिला तीर्थयात्रियों की मौत

महाराष्ट्र : सड़क दुर्घटना में 5 महिला तीर्थयात्रियों की मौत

सोलापुर:

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शनिवार को तीर्थयात्रियों का एक वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी शाहिर घुगे ने कहा कि हादसा करमाला के पास जेउरशेलगांव मार्ग पर पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे उस समय हुआ, जब पीड़ित मंदिरों के शहर पंढरपुर से तीर्थयात्रा के बाद लौट रहे थे।

सामने से आ रहा ट्रक तीर्थयात्रियों के वाहन से टकरा गया, जिसके कारण तीर्थयात्रियों से भरा वाहन सड़क से दूर जा गिरा। घुगे ने कहा, "घटनास्थल पर ही पांच महिलाओं की मौत हो गई।"

करमाला में एक अस्पताल में पांच घायलों को भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए सोलापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वार्षिक पंढरपुर यात्रा या 'वारी' के लिए हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये पीड़ित भी उन्हीं में से थे।

तीर्थयात्रा 27 जून से शुरू हुई, जिसका समापन 15 जुलाई आशाढ़ी एकादशी को होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com