यात्री को सिगरेट पीने की तलब लगी तो दिल्ली की तरफ घुमाई गई फ्लाइट, घंटों परेशान रहे लोग

शुक्रवार शाम इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा

यात्री को सिगरेट पीने की तलब लगी तो दिल्ली की तरफ घुमाई गई फ्लाइट, घंटों परेशान रहे लोग

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • घंटों परेशान रहे यात्री और इंतजार करते परिजन
  • 20 मिनट तक क्रू मेंबर करते रहे मान मनौव्वल
  • दो से तीन घंटे बाद रन वे पर दोबारा लाया विमान
नई दिल्ली:

शुक्रवार शाम इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. जिस फ्लाइट को शाम साढ़े पांच बजे इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी वो आठ बजे कोलकाता पहुंची. दरअसल दिल्ली से फ्लाइट संख्या यूके 707 जब कोलकाता उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा तभी एक पैसेंजर को सिगरेट पीने की तलब लगी. वो क्रू मेंबर से कहने लगा कि बिना सिगरेट पिए वो कोलकाता नहीं जाएगा.

10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा ब्रिटिश एयरवेज

करीब बीस मिनट तक क्रू मेंबर ने उसकी मान मनौव्वल की लेकिन पैसेंजर अपनी बात पर अड़ा रहा. आखिरकार फ्लाइट को दोबारा दिल्ली दोबारा डायवर्ट कराना पड़ा. 

इंडिगो की मुंबई-दिल्ली विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूरे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल से इस पैसेंजर को एयरपोर्ट पर उतारा गया. लेकिन पैसेंजर के सिगरेट पीने के चक्कर में उड़ाने भरने का दोबारा स्लॉट लगवाने में करीब दो से तीन घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा. एक यात्री के सिगरेट पीने की तलब के चलते पचास यात्री हैरान-परेशान रहे. कोलकाता जाने वाली ये फ्लाइट साढ़े सात बजे के बजाए 11 बजे पहुंची.