यह ख़बर 14 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

खास बातें

  • असम के पांच ज़िले इस वक्त बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिसके कारण करीब 30 हज़ार लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
गुवाहाटी:

असम के पांच ज़िले इस वक्त बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिसके कारण करीब 30 हज़ार लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं। वन विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। रात के समय वनकर्मियों की गश्त इस इलाके में बढ़ा दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जानवर ऊपरी इलाके में जा रहे हैं ताकि बाढ़ से बच सकें। नेशनल पार्क के बीच में पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 36 पर धारा 144 लगा दी गई है।