फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने रचा इतिहास, मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने रचा इतिहास,  मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

लड़ाकू जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अवनी चतुर्वेदी

खास बातें

  • फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने रचा इतिहास
  • मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
  • उन्होंने मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाया
नई दिल्ली:

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ चतुर्वेदी लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाया. इस तरह की यह उनकी पहली उड़ान थी.’’ 

यह भी पढ़ें: छूना है आसमान : पहली बार लड़ाकू विमान पायलट के रूप में महिलाओं को मिलेगा कमीशन

उन्होंने बताया कि यह विमान उन्होंने सोमवार को जामनगर वायुसेना स्टेशन से उड़ाया. लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है.

VIDEO: पहली महिला फायटर पाइलटों से खास बातचीत
उन्हें जुलाई 2016 में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com