उतरने की नहीं मिली इजाजत तो करीब एक घंटे हवा में घूमता रहा विमान, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल थीं सवार

इन्दौर से जयपुर आया जेट एयरवेज का विमान आज यहां सांगानेर हवाई अड्डे का रनवे बंद रहने के कारण करीब पौन घंटे तक हवा में घूमता रहा.

उतरने की नहीं मिली इजाजत तो करीब एक घंटे हवा में घूमता रहा विमान, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल थीं सवार

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • करीब एक घंटे हवा में घूमता रहा जेट एयरवेज का विमान
  • पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी इस विमान में सवार थीं
  • रनवे बंद होने के कारण नहीं मिली इजाजत
जयपुर:

इन्दौर से जयपुर आया जेट एयरवेज का विमान आज यहां सांगानेर हवाई अड्डे का रनवे बंद रहने के कारण करीब पौन घंटे तक हवा में घूमता रहा. सांगानेर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बलहारा के अनुसार हवाई अड्डा प्रबंधन ने रनवे पर कामकाज के लिए पहले से ही एक घंटे के लिए रनवे बंद रखा था. 

यह भी पढ़ें:  उड़ान के दौरान फ्लाइट में लड़ाई करने वाले दोनों पायलटों का लाइसेंस 5 साल के लिए रद्द

उन्होंने कहा कि इन्दौर से आया जेट एयरवेज का विमान तय समय से पहले ही करीब दो बजकर बयालीस मिनट पर जयपुर पहुंच गया. लेकिन रनवे तीन बजकर बीस मिनट तक बंद रहने के कारण विमान को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई. बलहारा के अनुसार, इस विमान को तीन बजकर बीस मिनट के बाद उतरने की स्वीकृति दी गई. विमान में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सवार थी. 

VIDEO: महंगी पड़ी फ़्लाइट में लड़ाई, जेट के दोनों पायलटों की नौकरी गई
विमानन सूत्रों के अनुसार, इस विमान में विमान उडान दल के सदस्यों के अलावा 68 यात्री सवार थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com