आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, ट्विटर पर क्यों नहीं हैं मौजूद?

रघुराम राजन ने कहा- ट्वीट का जल्द जवाब नहीं दे सकता इसलिए नहीं जुड़ा इस माइक्रोब्लागिंग साईट से

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, ट्विटर पर क्यों नहीं हैं मौजूद?

रघुराम राजन ने ट्विटर पर अपनी गैरमौजूगी का राज खोला है.

खास बातें

  • 20-30 सेकंड में तत्काल जवाब देने की क्षमता नहीं
  • एक बार उलझे तो फिर निरंतरता रखनी पड़ती है
  • ग्लोबल डिजिटल समिट में केरल आए हैं राजन
कोच्चि:

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नहीं हैं. उनकी यहां गैरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसका राज खोल दिया.    

प्रमुख अर्थशास्त्री और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि वे ‘माइक्रोब्लागिंग साईट’ ट्विटर में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि वह 30 सेकेंड में कुछ शब्दों में ट्वीट का तेजी से जवाब देने में सक्षम नहीं हैं.

राजन ने मजाकिया लहजे में कहा, " मेरे पास समय नहीं है. मेरा मानना है कि ऐसी कई चीजों में, एक बार जब आप उलझना शुरू करते हैं, तो आपको निरंतरता रखनी चाहिए.. मैं निश्चित रूप से नहीं कर सकता हूं क्योंकि मेरे लिए 140 शब्दों में और 20-30 सेकंड के भीतर जल्दी सोचकर और तत्काल जवाब देने की क्षमता नहीं है.’’

VIDEO : प्रस्ताव 'आप' को ही मुबारक...

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजन ने यह बात कही. उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया में उनकी अनुपस्थिति क्यों है. केरल सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल डिजिटल समिट (# फ्यूचर) को संबोधित करने के लिए आरबीआई के पूर्व गवर्नर यहां आए हैं.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com