यह ख़बर 15 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मणिपुर में चार धमाके, चार लोग घायल

खास बातें

  • मणिपुर में शृंखलाबद्ध विस्फोटों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये विस्फोट उस समय हुए जब राज्य में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था।
इंफाल:

मणिपुर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सिलसिलेवार बम धमाकों में चार लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहला विस्फोट थोबल जिले में जिला मुख्यालय के नजदीक एक मेला मैदान में सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रबंध किए जा रहे थे।

घायल चार लोगों की पहचान वाई मनाउ सिंह (52), सनबंता दास (22), आकोइजाम देवी (65) और निंगोबम मणिसम देवी (65) के रूप में हुई है । सूत्रों ने बताया कि इनकी हालत गंभीर बताई जाती है ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तीन जबर्दस्त बम विस्फोट यहां राजधानी परिसर में उस समय हुए जब मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह पहली मणिपुर राइफल्स के परेड मैदान में मुख्य समारोह के दौरान भाषण दे रहे थे।