यह ख़बर 13 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कार के दरवाजे लॉक होने से चार बच्चों की मौत

चित्र में दर्शाई कार में मृत मिले बच्चे

तूतीकोरिन:

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक खड़ी कार के दरवाजे लॉक हो जाने की वजह से उसके अंदर चार बच्चों की दम घुटकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तूतीकोरिन के समीप वेदनाथम में कार में क्रमश: दस और आठ साल की दो लड़कियां और चार-चार साल के दो लड़के मृत मिले। दरसअल कार का ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने जिन कई वाहनों को जब्त कर यार्ड में खड़ा कर रखा था, वह (कार) उन्हीं में से एक थी।

ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंदिर के कार्यक्रम में यहां आए थे और वे उसके आस-पास खेल रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वे (बच्चे) खेल रहे थे और बाद में वे कार में घुस गए। ऐसा जान पड़ता है कि कार के दरवाजे अपने आप लॉक हो गए। वे दम घुटने से मर गए।' पुलिस मामले की जांच कर रही है।