झोपड़ी में जिंदा जले चार सगे बच्चे, मृतकों में दो जुड़वा भी

झोपड़ी में जिंदा जले चार सगे बच्चे, मृतकों में दो जुड़वा भी

बच्चे झोपड़ी में खेल रहे थे कि अचानक वहां आग लग गई

पूर्वी गोदावरी:

पूर्वी गोदावरी जिले के एक घने जंगल वाले इलाके में चार सगे बच्चे जिंदा जल कर मर गए. उनमें दो बच्चे जुड़वा भी थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रामबचोदावरम डिवीजन के बांदा गांव में हुआ. मृतकों की उम्र पांच, तीन और एक साल (जुड़वा की) थी.

रामबचोदावरम क्षेत्र निरीक्षक गीता रामकृष्ण ने बताया कि बच्चे अपनी झोपड़ी में सो रहे थे जबकि उनके माता-पिता जंगल से पानी लेने के लिए गए हुए थे तभी वे आग की चपेट में आ गए.

अधिकारी ने बताया चारों बच्चों जिंदा जल गए और झोपड़ी जल कर राख हो गई. बच्चों को बचाने के चक्कर में उनके दादा भी बुरी तरह झुलस गए. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com