इस्‍लाम पर कमेंट के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों के पोस्‍टर मुंबई के रोड पर चिपके हुए मिले

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वाहन पोस्टर के ऊपर से गुजरते दिखे थे. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के प्रवक्ता एस चैतन्य ने घटना की पुष्टि की

खास बातें

  • भिंडी बाजार क्षेत्र में चिपके मिले मैक्रों के यह पोस्‍टर
  • सोशल मीडिया पर इस बारे में वीडियो भी वायरल हुआ
  • इसमें पोस्‍टर के ऊपर से गुजरते नजर आए थे वाहन
मुंंबई:

दक्षिण मुंबई (South Mumbai) की एक व्यस्त सड़क पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) के पोस्टर (Poster) चिपके हुए पाये गए जिन्हें बाद में पुलिस ने हटा दिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने बताया कि भिंडी बाजार क्षेत्र में राहगीरों और मोटर चालकों ने मैक्रों के सैकड़ों पोस्टर चिपके देखे जो फ्रांस में एक कार्टून विवाद को लेकर मुस्लिम देशों की आलोचना का सामना कर रहे हैं. ये पोस्टर गुरुवार शाम जेजे फ्लाईओवर के नीचे मोहम्मद अली रोड पर चिपकाये गए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वाहन पोस्टर के ऊपर से गुजरते दिखे थे.

Twitter ने पूर्व मलेशियाई PM का ट्वीट किया डिलीट, फ्रांस में चाकू हमले पर उनके बयान का हो रहा था विरोध

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के प्रवक्ता एस चैतन्य ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पायधुनी पुलिस ने इस बारे में सूचना मिलते ही पोस्टर हटा दिए. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में 3 BJP कार्यकर्ताओं की हत्या

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)