यह ख़बर 14 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बंधुआ बनाने वाले ने बच्चे को रॉड से मार−मार कर जिंदगी को बनाया मौत से बदतर

भुवनेश्वर:

बाल दिवस पर एक ऐसे बच्चे की कहानी, जिसकी हालत सरकार के दावों और प्रशासन के कामों पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है।

ओडिशा के बोलांगीर जिले के रहने वाले सुशांत के एक हाथ में पस पड़ चुकी है और दर्द के मारे उसका बुरा हाल रहता है। सुशांत और उसका परिवार कर्नाटक में एक ईंट भट्टे में बंधुआ मजदूरी करता था। वहां सुशांत ने जब बिना दिहाड़ी काम करने से मना किया तो मालिक ने लोहे की रॉड से मार-मार कर उसके हाथ को बुरी तरह  से घायल कर दिया।

एक एनजीओ की मदद से सुशांत और उसके परिवार को ईंट-भट्टे से छुड़ाया गया और उन्हें ओडिशा उनके घर भेज दिया गया। सुशांत की मदद के लिए सरकार ने कई दावे किए थे और और उसका इलाज कराने का भरोसा दिया था, लेकिन सुशांत को अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनडीटीवी की टीम जब सुशांत के घर पहुंची तो हमने देखा कि सुशांत के हाथ में पस पड़ चुकी है और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है हालांकि सुशांत के जज्बे को सलाम करना चाहिए क्योंकि एक हाथ बेकार होने के बाद भी वह स्कूल जाता है और पढ़कर कुछ बनने का इरादा रखता है।