राहुल गांधी से लेकर पद्मावती विवाद तक, पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में जातीय गुणा-गणित सहित कई नए हथकंडे अपनाना शुरु कर दिया है. वहीं मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां आखिकार नीलाम हो गई.

राहुल गांधी से लेकर पद्मावती विवाद तक, पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में जातीय गुणा-गणित सहित कई नए हथकंडे अपनाना शुरु कर दिया है. वहीं मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां आखिकार नीलाम हो गई. अगली बड़ी खबर यह कि बिहार में डॉक्‍टर ने जिंदा व्‍यक्ति को मृत बताकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा. तो बॉलीवुड में फिल्म 'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण ने चुप्पी तोड़ दी है. वर्ल्ड में जो अब तक सबसे बड़ी खबर आ रही है वह है इराक-ईरान भूंकप में मरने वालों की संख्या 430 के पार पहुंच चुकी हैं. इन सभी खबरों के बारे में विस्तृत रूप में पढ़ने के लिए नीचे दिए संबंधित खबरों पर क्लिक कर सकते हैं.

1. गुजरात चुनाव : राहुल गांधी के ये चार कार्ड या नीतीश कुमार का एक दावा, कौन साबित होगा सही?

 
rahul gandhi gujarat temple twitter

इतने सालों में ऐसा पहली बार है जब बीजेपी को गुजरात में अच्छी-खासी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने राजनीतिक करियर में पहली बार इस अंदाज में दिख रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मंच से नारों को गढ़ना, जनता की छोटी-मोटी समस्याओं पर रैलियों में बोलना और साथ ही विरोधी नेताओं पर तंज कसना शुरू कर दिया है. राहुल बीजेपी को टक्कर देने के लिए रणनीति के हथकंडे अपना रहे हैं, जैसा पीएम मोदी अपनाते रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

2. आखिरकार नीलाम हो गई दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां, एसबीयूटी ट्रस्ट ने खरीदा
 
dawood ibrahim property

भगोड़े दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित प्रॉपर्टी की चल रही नीलामी में उसकी तीनों संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेन्ट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ट्रस्ट ने खरीद लिया है. मिल रही जानकारी मुताबिक तीनों ही संपत्तियां 11 करोड़ में बिक गई हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत की खबर पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकी है. पढ़ें पूरी खबर

3. बिहार में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था, डॉक्‍टर ने जिंदा व्‍यक्ति को मृत बताकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा
 
doctor

बिहार में स्वास्थ्य व्‍यवस्‍था की बदहाली के नमूने आपको आए दिन देखने को मिल जाएंगे. इस मायने में सरकारी अस्पताल और उसके डॉक्टर ही नहीं, प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल के डॉक्टर भी कुछ कम नहीं है. ऐसे ही एक मामले में डॉक्‍टर की लापरवाही उस समय देखने में आई जब एक जीवित आदमी को मृत मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर

4. 'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म की रिलीज रुक नहीं सकती
 
padmavati

एक दशक पहले जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों में हीरोइन बनेंगी. अब संजय लीला भंसाली के साथ की अपनी तीसरी फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज का इंतजार कर रहीं एक्ट्रेस को पूरा भरोसा है कि फिल्म विवादों से उबर कर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक 'बड़ी लड़ाई' जीतेगी. पढ़ें पूरी खबर

5. इराक-ईरान भूंकप में मरने वालों की संख्या 430 के पार​
 
iran

ईरान-इराक सीमा पर आए भकूंप के बाद मंगलवार को भी राहत कार्य जारी हैं.मलबा हटाने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है. अभी तक भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या 430 के पार पहुंच चुकी है. भूकंप का सबसे ज्यादा नुकसान उस इलाके को हुआ है जिसे 1980 में युद्ध के बाद फिर से बनाया गया था..ईरान के स्थानीय समयानुसार रात 9:48 मिनट पर आए 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया. पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: गुजरात में राहुल गांधी ने किए मंदिरों के दर्शन
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com