छात्रों ने FTII के डाइरेक्टर का किया घेराव

छात्रों ने FTII के डाइरेक्टर का किया घेराव

पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के छात्रों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया।

गजेंद्र चौहान को FTII से हटाने की मांग कर रहे आंदोलनकारी छात्रों और FTII के मैनेजमेंट के बीच देर रात मामला उस समय और बिगड़ गया, जब छात्रों ने FTII के डाइरेक्टर प्रशांत पथ्राबे का उनके ऑफिस के बाहर घेराव करके जमकर नारेबाजी की।

प्राशंत पथ्राबे ने हाल ही में 2008 से FTII हॉस्टल में रह रहे छात्रों को हॉस्टल छोड़ने का निर्देश दिया था। छात्रों ने FTII के मैनेजमेंट के खिलाफ नारे लगाए और मानव श्रृंखला बनाकर आदेश वापस लेने की मांग की।

छात्रों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की, जिसमें कुछ छात्र घायल भी हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

67 दिन से आंदोलन कर रहे छात्र सूचना और प्रसारण मंत्री अरुन जेटली से मुलाकात करने की मांग पर भी अड़े हैं। साथ ही उनकी मांग है कि निदेशक जल्द से जल्द FTII कौन्सिल की मीटिंग बुलाएं और सारे असेसमेंट रद्द करें। हालात पर नियंत्रण रखने के लिए इंस्टिट्यूट में पुलिसकर्मी तैनात हैं।