सोनिया, राहुल और प्रियंका की SPG सुरक्षा हटाने पर बढ़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस बोली- गांधी परिवार की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है सरकार

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'SPG सुरक्षा वापस ले कर सरकार, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है.

सोनिया, राहुल और प्रियंका की SPG सुरक्षा हटाने पर बढ़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस बोली- गांधी परिवार की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है सरकार

गांधी परिवार के सदस्यों से SPG कवर हटाया गया

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली SPG के सुरक्षा घेरे से बाहर करने के केन्द्र सरकार के फैसले को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताते हुये शुक्रवार को पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राजनीतिक प्रतिशोध में कुछ नहीं दिख रहा है और सरकार इन नेताओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'SPG सुरक्षा वापस ले कर सरकार, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है.' उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निजी बदले की भावना के चलते कुछ नजर नहीं आ रहा है, इसलिये गांधी परिवार से राजनीतिक प्रतिशोध के चलते SPG सुरक्षा वापस ली गई है. VVIP लोगों को प्राप्त एसपीजी सुरक्षा कवच की समीक्षा के आधार पर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के इस फैसले के बाद राहुल गांधी के दिल्ली में तुगलक लेन स्थित 12 नंबर सरकारी बंगले से एसपीजी का सुरक्षा घेरा हट गया और इसकी जगह CRPF के सुरक्षा दस्ते ने ले ली. 

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने के सरकार के फैसले पर पंजाब के सीएम बोले- कोई राजनीतिक कृपा...

प्राप्त जाकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित आवास पर भी CRPF के सुरक्षा दस्ते की तैनाती शुरु होने के साथ ही SPG का स्थान लेने की कवायद शुरु हो गयी,  कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने के फैसले को चौंकाने वाला बताते हुये कहा कि यह कदम बदले की भावना के कारण उठाया गया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से गांधी परिवार सुरक्षा संकट के दायरे में आ गया है. शर्मा ने कहा, 'यह भूलना नहीं चाहिये कि इस परिवार के दो सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आतंकी हमले में जान गई थी. परिवार को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है, एसपीजी सुरक्षा कवच किसी का अहसान नहीं है.' 

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस भड़की, अमित शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

उन्होंने दलील दी कि NDA सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सुरक्षा कवच कभी नहीं हटाया और यह उनका निधन होने तक मोदी सरकार में भी बरकरार रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एवं बेटी प्रियंका गांधी को मिला एसपीजी का सुरक्षा घेरा हटाये जाने के सरकार के फैसले को बदले की कार्रवाई बताते हुये कहा कि बीजेपी निजी तौर पर बदला लेने के स्तर पर उतर आयी है. पटेल ने कहा 'बीजेपी आतंकवादी हिंसा में जान गंवाने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार की सुरक्षा से समझौता कर रही है.' 

इन कारणों से सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की SPG सुरक्षा हटाई गई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि लगभग 3 हजार सुरक्षाकर्मियों के दस्ते वाली SPG की सुरक्षा सिर्फ पीएम मोदी को प्राप्त है. गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब CRPF के सुरक्षा कवच वाली Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाला एसपीजी सुरक्षा कवच 28 साल से मिला हुआ था. श्रीलंका के तमिल आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा 21 मई 1991 को किये गये हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले के बारे में सरकार की ओर से दलील दी गयी है कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है.