गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने कहा है कि जब तक प्रदूषण स्तर नियंत्रण में नहीं आता, दिल्ली में मैच नहीं होना चाहिए. एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए क्रिकेट मैच से ज्यादा बड़ा मुद्दा इस समय वायु प्रदूषण का है. यहां पर रहने वाले लोगों को मैच से ज्यादा चिंता वायु प्रदूषण के बारे में करना चाहिए. गौतम गंभीर ने कहा कि वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी घातक है.
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बच्चों के पेरेंट्स और स्कूलों के लिए जारी किया ये निर्देश
गौरतलब है देश की राजधानी दिल्ली में इस समय प्रदूषण (Pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. ऐसे में इस मैच को दिल्ली से किसी और स्थान पर शिफ्ट करने की मांग उठाई जा रही है.
बांग्लादेश टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
3 नवंबर, रविवार: पहला टी20इंटरनेशनल (दिल्ली)
7 नवंबर, गुरुवार: दूसरा टी20इंटरनेशनल (राजकोट)
10 नवंबर, रविवार: तीसरा टी20इंटरनेशनल (नागपुर)
14 से 18 नवंबर: पहला टेस्ट मैच (इंदौर)
22 से 26 नवंबर: दूसरा टेस्ट मैच (कोलकाता)
VIDEO: जहरीली हवा से बेहाल दिल्ली-एनसीआर
Advertisement
Advertisement