केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- राम मंदिर का मेरा काम पूरा, अब रिटायर होने का वक्त आ गया

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मेरा काम पूरा हो गया है. मेरे जैसे लोगों के रिटायर होने का समय आ गया है. जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होने के बाद मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- राम मंदिर का मेरा काम पूरा, अब रिटायर होने का वक्त आ गया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (फाइल तस्वीर)

कटिहार:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि राजनीति से संन्यास लेने का समय आ गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए कानून लागू होने के बाद वह संन्यास ले लेंगे. मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और जनसंख्या नियंत्रण उनके राजनीतिक करियर के दो मुख्य मकसद हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मेरा काम पूरा हो गया है. मेरे जैसे लोगों के रिटायर होने का समय आ गया है. जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होने के बाद मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.'

विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सिंह पहले भी कई बार जनसंख्या नियंत्रण की वकालत कर चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कहा था कि देश में बढ़ती जनसंख्या पर ध्यान देने की जरूरत है. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- आज बाला साहेब ठाकरे और शिवसैनिक कराह रहे होंगे क्योंकि...

अक्टूबर महीने में बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम पर असम सरकार को धन्यवाद देते हुए ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि क्या उनकी नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है. गिरीराज ने ट्वीट कर कहा था, ‘बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम क्या सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है... क्या ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों में इस्लाम नहीं है जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किए गए हैं.'

केंद्रीय मंत्री ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख तथा सांसद बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान के संदर्भ में यह ट्वीट किया है. अजमल ने असम सरकार द्वारा दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को सरकारी नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून पर कहा था कि सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है लेकिन मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंगे और संतानोत्पत्ति जारी रखेंगे.

सुशील मोदी ने गिरिराज सिंह को फिर दिया जवाब, कहा- 2020 चुनाव में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी...

गिरिराज ने कहा था, '1951 में देश की जनसंख्या 36 करोड़ थी जो अब 137 करोड़ हो गई है और हर साल दो करोड की जनसंख्या वृद्धि हो रही है. असम सरकार को धन्यवाद देता हूं कि जो काम हिंदुस्तान में बहुत पहले हो जाना चाहिए था, वहां की सरकार वो कर दिखाया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पक्ष-विपक्ष: आबादी रोकने के कानून पर क्या सोचते हैं लोग