जीएम सरसों से जुड़े केस की सुनवाई करेगा आज सुप्रीम कोर्ट में

सरकार ने कहा है कि अगर सितंबर तक सरकार इस पर फैसला नहीं ले पाई तो फिर यह फैसला अगले साल होगा. वहीं इससे जुड़े केस की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी.

जीएम सरसों से जुड़े केस की सुनवाई करेगा आज सुप्रीम कोर्ट में

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

जीएम सरसों के कर्मशल इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि सितंबर के अंत तक यह फैसला होगा कि GM सरसों का व्यावसायिक इस्तेमाल होगा या नहीं. सरकार ने कहा है कि अगर सितंबर तक सरकार इस पर फैसला नहीं ले पाई तो फिर यह फैसला अगले साल होगा. वहीं इससे जुड़े केस की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी.

बता दें कि सरसों की फसल अक्टूबर में शुरू होगी. अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई सितंबर के दूसरे हफ्ते में कर रहा है. सरसों के जीएम संवर्द्धित बीज के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी.

यह भी पढ़ें-  जीएम सरसों पर जीईएसी के फ़ैसले को जल्द हरी झंडी दिखाने की सरकारी वैज्ञानिकों ने की मांग

'सरकार कई पक्षों पर विचार कर रही'
कोर्ट ने पिछली सुनवाईं के दौरान केंद्र सरकार से हलफनामे के जरिये जवाब मांगा था. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सरकार इस मसले के कई पक्षों पर विचार कर रही है और आम लोगों से इसके व्यावसायिक प्रयोग के बारे में सुझाव मांगे गए हैं.

वीडियो- सरकारी वैज्ञानिकों की मांग जल्द दें जीएम सरसों को मंजूरी


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 17 अक्टूबर को अगले आदेश तक जीएम सरसों के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक लगा दी थी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com