यह ख़बर 05 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गोवा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 16 लोगों की मौत

पणजी:

गोवा की राजधानी पणजी से 80 किलोमीटर दूर कानकोन कस्बे में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने से मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका है।

सेना की मदद से मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। हादसे के बाद बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।


वहीं रूबी रेजिडेंसी में हुए इस हादसे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां बने सभी 45 फ्लैटों को गिराने का आदेश दिया है। इस कंपाउंड में तीन इमारतें हैं, दो बन चुकी हैं जबकि एक बन रही है। निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद दूसरी इमारतों में भी दरार पाई गई है, जिसके बाद इन्हें गिराने के आदेश दिए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोवा पुलिस ने यहां के समीप कानकोना में हुए इमारत हादसे के बाद फरार बिल्डर और ठेकेदार की सघन तलाश शुरू कर दी है। कानकोना पुलिस ने लोगों का जीवन खतरे मे डालने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में बिल्डर विश्वास देसाई और ठेकेदार जयदीप साइगल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।