अनुबंध खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नया कानून लायेगी गोवा सरकार

उन्होंने कहा 'सामुदायिक खेती को संस्थागत बनाने के लिए अगले महीने में कानून लाने के लिए कानूनी विशेषज्ञ से विचार-विमर्श करने जा रहा हूं.

अनुबंध खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नया कानून लायेगी गोवा सरकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने आज कहा कि राज्य सरकार किसानों के पुनरूद्धार और राज्य में अनुबंध खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नया कानून लायेगी ताकि अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाया जाना सुनिश्चित किया जा सके. महाराष्ट्र के दापोली में डा.बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ के लिए गोवा सरकार द्वारा नामांकित बीएससी (कृषि) और इसके सम्बद्ध पाठ्यक्रमों के लिए चयनित छात्रों के एक नये बैच को संबोधित करते हुए सरदेसाई ने कहा कि राज्य सरकार ने एक नया कानून लाये जाने का निर्णय लिया है जिससे किसानों को फायदा होगा.

कांग्रेस नेता चंद्रकांत कवलेकर के घर पर एसीबी का छापा

उन्होंने कहा 'सामुदायिक खेती को संस्थागत बनाने के लिए अगले महीने में कानून लाने के लिए कानूनी विशेषज्ञ से विचार-विमर्श करने जा रहा हूं.



हमें एक ऐसी प्रणाली को फिर से लाये जाने की जरूरत है जिसमें सभी बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि के तहत लाया जा सके.' सरदेसाई ने कहा 'कृषि समुदाय और अनुबंध खेती को रफ्तार दिये जाने की जरूरत है और इसके लिए जल्द से जल्द कानून लाये जाने की जरूरत है.' उन्होंने कहा 'ऐसे समय में जब देश के कुछ भागों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, गोवा सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com