पीएनबी धोखाधड़ी: गोकुलनाथ शेट्टी 11 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में

निदेशालय ने कुछ दिन पहले ही शेट्टी को गिरफ्तार किया है. उसे मनी लॉन्डिंग रोकथाम कानून अदालत से तीन अप्रैल को शेट्टी को हिरासत में लेने की अनुमति मिल गई थी.

पीएनबी धोखाधड़ी: गोकुलनाथ शेट्टी 11 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में

पंजाब नेशनल बैंक की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में एक विशेष अदालत ने गुरुवार को गोकुलनाथ शेट्टी को 11 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि शेट्टी पीएनबी के पूर्व अधिकारी और करोड़ों के इस कथित घोटाले के प्रमुख आरोपी भी हैं. निदेशालय ने कुछ दिन पहले ही शेट्टी को गिरफ्तार किया है. उसे मनी लॉन्डिंग रोकथाम कानून अदालत से तीन अप्रैल को शेट्टी को हिरासत में लेने की अनुमति मिल गई थी.

यह भी पढ़ें: ईडी ने नीरव मोदी, परिवार को ढूंढने में इंटरपोल से मदद मांगी

ध्यान हो कि इस पूरे घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी प्रमुख आरोपी हैं. निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शेट्टी को 11 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रखने की अनुमति दी गई है.

VIDEO: नीरव मोदी पर आरोप.


इससे पहले शेट्टी को फरवरी में सीबीआई ने इसी मामले गिरफ्तार किया था. बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. (इनपुट भाषा से) 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें