Gold Price: सोना और चांदी के दामों में गिरावट, जानें कितना रह गया भाव

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 425 रुपये टूटकर 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण गिरावट आई.

Gold Price: सोना और चांदी के दामों में गिरावट, जानें कितना रह गया भाव

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 425 रुपये टूटकर 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण गिरावट आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी की कीमत 690 रुपये की गिरावट के साथ 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. उन्होंने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से बहुमूल्य धातुओं की कीमतें गिरीं. हालांकि विदेशों में सकारात्मक रुख होने के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. 

इस सुपरस्टार ने शूटिंग खत्म होने पर बांटी 400 सोने की अंगूठियां, जानें क्या है वजह?

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव तेजी के साथ 1,509.09 डॉलर प्रति औंस रहा. इसी तरह चांदी का भाव 17.22 डॉलर प्रति औंस रहा. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 425 - 425 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 37,945 रुपये और 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये गिरकर 28,700 रुपये पर बंद हुई. 

ये है दुनिया का सबसे बारीक सोना, हमारे नाखून से भी दस लाख गुना पतला

चांदी हाजिर की कीमत 690 रुपये की गिरावट के साथ 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 1,050 रुपये की हानि के साथ 43,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. चांदी के सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 88,000 रुपये और बिकवाल 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: मंदिर में 80 करोड़ के सोने के रथ से बचेगी कर्नाटक सरकार?