Gold Price Today: इस साल 4,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानें क्या चल रही हैं कीमतें

Gold Silver Price, 19 February 2021: अगस्त, 2020 में सोना 56,200 रिकॉर्ड स्तर पर था, लेकिन अब इसमें लगभग 10,000 की कमी आ चुकी है. अकेले इस साल सोना 4,000 रुपए सस्ता हो चुका है.

Gold Price Today: इस साल 4,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानें क्या चल रही हैं कीमतें

Gold Prices today: सोने में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट.

नई दिल्ली:

Gold Prices Today : सोने में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोना इस साल में अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग आठ फीसदी नीचे आ चुका है. अगस्त, 2020 में सोना 56,200 रिकॉर्ड स्तर पर था, लेकिन अब इसमें लगभग 10,000 की कमी आ चुकी है. अकेले इस साल सोना 4,000 रुपए सस्ता हो चुका है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 320 रुपए की हानि के साथ 45,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

IBJA के अनुसार, 18 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 4644 रुपए प्रति ग्राम , 22 कैरेट की 4486 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट की 3715 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट की 3088 रुपए प्रति चल रही है. ये दाम बिना जीएसटी और मेकिंग चार्ज जोड़े हुए हैं.

गुरुवार को चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,255 रुपए प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी में 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग कोई बदलाव नहीं दिखा.

बता दें कि गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को MCX पर सोना 158 रुपए की तेजी के साथ 46,395 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 158 रुपए यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,395 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 13,640 लॉट के लिए कारोबार किया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)