दिल्ली में रातभर बारिश से आज मौसम हुआ सुहावना, लोग हुए खुश

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री नीचे है.

दिल्ली में रातभर बारिश से आज मौसम हुआ सुहावना, लोग हुए खुश

दिल्ली में बारिश

खास बातें

  • रातभर से हो रही है बारिश
  • आज भी गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना
  • बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में रात भर बारिश के बाद लोगों की सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री नीचे है. सुबह साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 74 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे से लेकर सुबह साढ़े आठ बजे तक 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने शाम में गरज के साथ छीटें पड़ने और बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com