राहुल ने ट्वीट कर गडकरी पर बोला हमला, कहा- हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है, नौकरियां कहां हैं?

राहुल गांधी ने गडकरी के बयान पर ट्विटर करते हुए कहा, ''बेहतरीन सवाल गडकरी जी. आज हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं.''

राहुल ने ट्वीट कर गडकरी पर बोला हमला, कहा- हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है, नौकरियां कहां हैं?

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राहुल ने गडकरी के बयान पर ट्वीट कर कहा, 'बेहतरीन सवाल गडकरी जी'
  • गडकरी ने कहा था कि आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां नहीं हैं
  • बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं : गडकरी
नई दिल्ली:

मोदी सरकार में लगातार बेरोज़गारी का मुद्दा उठ रहा है हालांकि सरकार कह रही है कि वो नौकरियों के नए मौके पैदा कर रही है लेकिन चुनावी साल में केंद्रीय नेता नितिन गडकरी ने ख़ुद माना है कि नौकरियों को लेकर संकट बना हुआ है. उन्होनें कहा कि सरकार में भर्तियां बंद है. ये बयान उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगबाद में मराठा समाज के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग लगातार उठाए जाने के संदर्भ में दिया. गडकरी ने कहा कि निराशा और असुविधा के चलते आरक्षण की मांग हो रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण मिलता भी है तो नौकरियां कहां हैं. 

पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी को किया था बर्खास्त

इस पर राहुल गांधी ने गडकरी के बयान पर ट्विटर करते हुए कहा, ''बेहतरीन सवाल गडकरी जी. आज हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं.'' दरअसल, पिछले दिनों वरिष्ठ भाजपा नेता गडकरी ने कहा था, ‘मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां नहीं हैं, क्योंकि बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं. सरकारी भर्ती रूकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?’  गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठा आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.

सऊदी अरब से नौकरी छोड़कर वापस आये 50 युवक, मकसद- आतंकियों से औरंगजेब की मौत का बदला

उन्होंने कहा, ‘‘एक सोच कहती है कि गरीब गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती. उसका कोई भी धर्म हो, मुस्लिम, हिन्दू या मराठा (जाति), सभी समुदायों में एक धड़ा है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए भोजन नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सोच यह कहती है कि हमें हर समुदाय के अति गरीब धड़े पर भी विचार करना चाहिए.’’

VIDEO: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना, नौकरियों को लेकर है संकट
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com