गूगल ने भी मनाया भारत का 68वां गणतंत्र दिवस, डूडल पर सजाया राजपथ

गूगल ने भी मनाया भारत का 68वां गणतंत्र दिवस, डूडल पर सजाया राजपथ

गूगल ने आज 26 जनवरी को भारत के 68 वें गणतंत्र दिवस के सम्मान में एक विशेष डूडल पेश किया

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे मशहूर सर्च इंजन गूगल ने भारत के गणतंत्र दिवस के सम्मान में अपना डूडल भारतीय तिरंगे के तीन रंगों से सजाया है. भारत आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने अपने डूडल पर राजपथ की अर्द्ध चंद्राकार तस्वीर में प्रतीक चिन्हों के माध्यम से राजपथ पर झांकियों और उनका लुत्फ ले रहे दर्शकों को दिखाने की कोशिश की है.

1950 में आज ही के दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) के स्थान पर हमारा संविधान लागू हुआ था. इस खुशी में राजपथ पर सेना के शक्ति प्रदर्शन और सुंदर झांकियों की प्रस्तुति के द्वारा यह दिन मनाया जाता है.

आज के आयोजन में सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराने के बाद परेड शुरू होगी. यह परेड राजपथ से शुरू होकर तिलक मार्ग, दिल्ली गेट होती हुई लाल किले पर जाकर संपन्न होगी. इस दौरान सेना और अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्ते मार्च पास्ट करेंगे और राष्ट्रपति को सलामी देंगे. सेना के साथ 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकियां भी परेड में नजर आएंगी. इस बार अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com