यह ख़बर 13 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गूगल, फेसबुक पर चल सकता है मुकदमा

खास बातें

  • गूगल, फेसबुक समेत कई अन्य वेबसाइट्स पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में केस चल सकता है। सरकार ने कोर्ट में पेश दलील में यह बात कही है।
नई दिल्ली:

गूगल, फेसबुक समेत कई अन्य वेबसाइट्स पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में केस चल सकता है। सरकार ने कोर्ट में पेश दलील में यह बात कही है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गूगल, फेसबुक, यू-ट्यूब और ऑरकुट जैसी 12 विदेशी वेबसाइट्स को समन भेजकर 13 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। इन कंपनियों को ये समन विदेश मंत्रालय के जरिए भेजा गया है।

इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 मार्च को होगी, लेकिन कोर्ट ने सरकार से इस मामले में आज ही जवाब दाखिल करने को कहा था। निचली अदालत ने बेबसाइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री के मामले में समन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कल दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने अपने वेब पेज से आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाने के लिए कदम नहीं उठाए, तो कोर्ट उन्हें चीन की तरह भारत में ब्लॉक करने का आदेश दे सकती है।