सरकार ने टीवी पर कंडोम के विज्ञापनों पर लगाई पाबंदी, जानें इसकी वजह

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि अब कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किए जा सकेंगे.

सरकार ने टीवी पर कंडोम के विज्ञापनों पर लगाई पाबंदी, जानें इसकी वजह

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • कंडोम के विज्ञापन देर रात को ही प्रसारित किए जा सकेंगे
  • ये विज्ञापन बच्चों के देखने के लिए उपयुक्त नहीं
  • कंडोम के विज्ञापन एक खास आयुवर्ग के लोगों के लिए ही हैं
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले में टीवी चैनलों पर कंडोम के विज्ञापनों को लेकर पाबंदी की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके विज्ञापन देर रात को ही प्रसारित किए जा सकेंगे, क्योंकि ये विज्ञापन बच्चों के देखने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि अब कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किए जा सकेंगे. टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी कर मंत्रालय ने कहा कि कंडोम के ऐसे विज्ञापन जो एक खास आयुवर्ग के लोगों के लिए ही हैं और जो बच्चों के देखने लायक नहीं हैं, उनका प्रसारण नहीं किया जाए.

यह भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस ने किया देशभर को कामसूत्र सिखाने का दावा, कर चुकीं कंडोम ऐड

सरकार ने कहा कि उसका यह फैसला उन नियमों पर आधारित है जिनके मुताबिक कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालता हो और गलत बातों में उनकी रुचि पैदा करता हो, उसे इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

VIDEO : सही गर्भनिरोधक का चुनाव जरूरी
उल्लेखनीय है कि सेक्स और गर्भनिरोधकों के बारे में खुलकर बातचीत अभी भी समाज में एक वर्जना के तौर पर देखा जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com