यह ख़बर 10 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सरकार ने इबोला वायरस पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन शुरू की

नई दिल्ली:

सरकार ने देश में इबोला वाइरस के प्रसार को रोकने के लिए सघन निगरानी रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष और एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, ताकि आम जनता को इसके बारे में सूचना प्रदान की जा सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया, हेल्पलाइन नंबर 23063205, 23061469 और 23061302 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह चालू किया, जिस पर दिन में 30 कॉल आए।

स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने जागरूकता अभियान पहल पर आम जनता की प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा कि हेल्पलाइन पर ज्यादातर कॉलरों ने इस तरह के समय में सामूहिक जवाबदेही की परिपक्व समझ को दर्शाया।

उन्होंने कहा, वे लक्षणों और निरोधात्मक उपायों के बारे में जानना चाहते थे। मंत्री ने कहा है कि भारत में ईबोला वायरस की कोई भी पुष्टि या इससे प्रभावित होने का कोई भी संदिग्ध मामला नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com