सरकार आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के बोर्ड के पुनर्गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी

रक्षा मंत्रालय ओएफबी में व्यावसायिकता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए उसमें सुधार लाने के उठा रहा कदम

सरकार आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के बोर्ड के पुनर्गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

सरकार करीब 200 साल पुराने आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के पुनर्गठन की सिफारिश करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी. ओएफबी समूचे देश में 41 आयुध कारखानों का संचालन करता है.

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय ओएफबी में व्यावसायिकता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए उसमें सुधार लाने के लिहाज से सैद्धांतिक तौर पर पहले ही निर्णय कर चुका है.    सरकार के कदम से नाराज़ ओएफबी के करीब 43,000 कर्मचारी मंगलवार से एक महीने लंबी हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि रक्षा मंत्रालय ने ‘मनमाने' तरीके से आयुध निर्माणियां को सरकारी विभाग से निगम या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में बदलने का फैसला किया है.    

बहरहाल, एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ओएफबी के पुनर्गठन की सिफारिश करने के लिए जल्द एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी.'' ओएफबी रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत काम करता है.    

भारतीय सेना को कल मिलेगी 'देसी बोफोर्स', मारक क्षमता में होगा जबरदस्‍त इजाफा

सूत्र ने बताया, ‘‘सरकार ओएफबी को विश्व स्तरीय संस्था बनाना चाहती है, जिसके लिए उसने कई कदम उठाने की योजना बनाई है.''

VIDEO : ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)