ट्रांसजेंडरों को जल्द ही अधिकार देकर सशक्त बनाएगी सरकार : रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा- सरकार ट्रांसजेंडर विधेयक को जल्द पारित करने की कोशिश करेगी

ट्रांसजेंडरों को जल्द ही अधिकार देकर सशक्त बनाएगी सरकार : रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि सरकार ट्रांसजेंडर विधेयक जल्द पारित करने की कोशिश कर रही है.

खास बातें

  • ट्रांसजेंडरों के खिलाफ भेदभाव और अन्याय पर अफसोस जाहिर किया
  • ट्रांसजेंडर समुदाय को नौकरियों में आरक्षण देने का समर्थन किया
  • 2016 में विधेयक लाया गया था, स्थायी समिति को भेजा गया
हैदराबाद:

केंद्र सरकार शीघ्र ही ट्रांसजेंडरों को भी उनके अधिकार देगी. इसके लिए ट्रांसजेंडर विधेयक जल्द ही पारित करने की कोशिश की जाएगी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यह बात कही है. उन्होंने कहा है कि  इस विधेयक का उद्देश्य ट्रांसजोंडरों को एक अलग पहचान मुहैया कराकर इस समुदाय को सशक्त करना है.

आठवले ने यहां राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में ट्रांसजेंडरों के खिलाफ भेदभाव और अन्याय पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के अपने अधिकार हैं और ट्रांसजेंडर को उनका अधिकार मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें - रेलवे और आईआरसीटीसी ने ट्रांसजेंडर को 'तीसरे लिंग' के रूप में शामिल किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि 2016 में एक विधेयक लाया गया था. यह विधेयक स्थायी समिति को भेज दिया गया है. बहुत जल्द नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार आपको आपके अधिकार देने के लिए विधेयक पारित करेगी.

यह भी पढ़ें - घर लूटकर ट्रांसजेंडरों ने कराया ब्रेस्ट इम्प्लांट, दो ट्रांसजेंडर गिरफ्तार

आठवले ने कहा कि इसे छानबीन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पर संसद की स्थायी समिति के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगों से अन्याय और भेदभाव होता है. कभी कभी उनके परिवार के सदस्य ही ऐसा करते हैं. ट्रांसजेंडर के कल्याण के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने इस समुदाय को नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया.

VIDEO : बदलता नजरिया

इस मौके पर समुदाय के नेताओं ने ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन में झेले गए भेदभाव और पीड़ा के बारे में बताया.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com