कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को शाह ने बताया ‘अपवित्र’, बोले- ऐसी सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलती

कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस गठबंधन की आसन्न सरकार के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि ‘इस तरह की अपवित्र गठबंधनों’ की सरकारें बहुत दिन नहीं चलती हैं.

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को शाह ने बताया ‘अपवित्र’, बोले- ऐसी सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलती

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को शाह ने बताया ‘अपवित्र’
  • बोले- ऐसी सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलती
  • उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा
नई दिल्ली:

कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस गठबंधन की आसन्न सरकार के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि ‘इस तरह की अपवित्र गठबंधनों’ की सरकारें बहुत दिन नहीं चलती हैं. उन्होंने उन आरोपों को भी खारिज किया जिसके तहत कहा जा रहा था कि भाजपा ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की कोशिश कर रही थी. 

यह भी पढ़ें: कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को, राहुल और मायावती को निमंत्रण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भाजपा किसी तरह के जोड़-तोड़ में शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ हॉर्स ट्रेडिंग की बल्कि ‘ पूरा अस्तबल ही बेच खाया.’ राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भ्रष्टाचारी’ कहे जाने पर शाह ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणियों की ‘गंभीरता से नहीं लेते.’ 

VIDEO: बुधवार को CM पद की शपथ लेंगे एच.डी. कुमारस्वामी
भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2014 की तुलना में 2019 में अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com