आतंकियों को पकड़ने वाले दो नागरिकों को शौर्य चक्र देने की अनुशंसा

आतंकियों को पकड़ने वाले दो नागरिकों को शौर्य चक्र देने की अनुशंसा

पुलिस की गिरफ्त में आतंकी नावेद (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद को पकड़कर सुरक्षा बलों के हवाले करने वाले दो नागरिकों के नाम की अनुशंसा शौर्य चक्र वीरता पदक के लिए की है।

पुलिस ने दोनों की नियुक्ति का आदेश भी दिया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा 'उधमपुर जिले के चिरदी गांव के जंगलों में 5 अगस्त को दो नागरिकों द्वारा पाकिस्तानी आंतकवादी को पकड़ने के उनके साहस भरे काम के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रतिष्ठित शौर्य चक्र के लिए उनके नाम की अनुशंसा के अलावा नियुक्ति का आदेश भी जारी किया है।'

पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र कुमार ने उधमपुर के नारसू चिरदी क्षेत्र में वर्तमान में रहने वाले पखलई निवासी राकेश कुमार शर्मा को राज्य पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने जम्मू के नानक नगर क्षेत्र निवासी बिक्रमजीत की विभाग में अनुचर के रूप में नियुक्ति के लिए तय अहर्ताओं में छूट के लिए सरकार से अनुशंसा की है।